
Buri Aadat Chudwane Ka Amal बुरी आदत छुड़वाने का अमल ,” जिस किसी की औलाद या किसी का पति अगर बुरी आदतों में मुब्तिला हो और वह बुरी आदत छोड़ने पर आमादा न हो जैसे बांग , हीरोइन , चरस , अफीम , शराब बगैरह की आदत को छुड़वाने के लिए इस इस्म को रोज़ाना ६२५० बार पढ़ कर पानी दम करके पिलाये और ४० दिन तक इसी तरह करे इंशाल्लाह जिसे पानी दम करके पिलायेंगे वह बुरी आदत छोड़ जायेगा
Buri Aadat Chudwane Ka Amal
अगर इसे बाद नमाज़ ईशा चार माह में ग्यारह लाख बार पढ़ ले तो आप इसके मुस्तकिल तौर पर आमिल बन जायेंगे और हर किस्म का नशा छुड़वाने के लिए फिर ग्यारह बार इसी इस्म को पढ़कर पानी में दम कर दे और नशा करने वाले को सात रोज़ तक पिलाये इंशाल्लाह दुमशुदा पानी पिने वाला हमेशा के लिए नशा छोड़ देगा बुरी आदत छुड़वाने के लिए इस इस्म का नक़्श भी दे सकते है